बिधूड़ी के बयान पर रो पड़ीं Atishi, बोलीं - बीजेपी नेता एक बुजुर्ग व्यक्ति को दे रहे गाली

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के उनके बारे में दिए गए कथित आपत्तिजनक बयान पर बोलते हुए रो पड़ीं।

उन्होंने कहा कि मेरे पिता जीवन भर शिक्षक रहे, उन्होंने गरीब और निम्न-मध्यम वर्गीय परिवारों से आने वाले हजारों बच्चों को पढ़ाया है।

सीएम ने आगे कहा कि अब वह वास्तव में बीमार हैं बिना मदद के चल भी नहीं सकते। क्या आप (रमेश बिधूड़ी) चुनाव के लिए ऐसा गंदा काम करेंगे?

आतिशी ने कहा कि वह एक 80 साल के बुजुर्ग व्यक्ति के साथ गाली दे रहे हैं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस देश की राजनीति इतनी नीचे गिर सकती है।

बीजेपी नेता के बयान पर केजरीवाल ने कहा, ‘‘भाजपा नेता आतिशी को गालियां दे रहे हैं। दिल्ली के लोग एक महिला मुख्यमंत्री का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।

रोहिणी में भाजपा की ‘परिवर्तन रैली’ को संबोधित करते हुए बिधूड़ी ने कहा कि आतिशी ने अपना उपनाम ‘मार्लेना’ से बदलकर ‘सिंह’ कर लिया है।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने अपने बच्चों की कसम खाकर कहा था कि भ्रष्ट कांग्रेस के साथ नहीं जाउंगा, (और अब) मार्लेना ने पिता बदल लिया। यह उनका चरित्र है।

दिल्ली के किसानों से मिले Shivraj Singh, दिल्ली सरकार पर जमकर साधा निशाना

चुनाव को लेकर बोले Kejriwal, इस बार काम और गाली गलौज की राजनीति के बीच मुकाबला

Atishi ने केंद्र की मोदी सरकार पर लगाया आरोप,मुझे फिर सीएम आवास से निकाला गया

Webstories.prabhasakshi.com Home