Atishi का दावा, कैग रिपोर्ट में AAP की शराब नीति की तारीफ, वापस लेने से हुआ नुकसान

आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने कैग की रिपोर्ट में दिल्ली के खजाने को 2002 करोड़ से अधिक के नुकसान का दावा किया है।

आतिशी ने रद्द की गई नई शराब नीति का बचाव करते हुए कहा कि ऑडिट दस्तावेज़ ने इस नीति के तहत भ्रष्टाचार को उजागर किया है।

उन्होंने दावा किया कि दिल्ली के लोगों को नुकसान हुआ क्योंकि पड़ोसी राज्यों से अवैध रूप से शराब लाई जा रही थी।

रेखा गुप्ता ने दावा किया गया है कि पिछली सरकार के फैसलों से खजाने को 2002 करोड़ रुपये से अधिक का संचयी नुकसान हुआ।

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस रिपोर्ट ने हमारी बात पर मुहर लगा दी है। शराब कितनी बिक रही थी, इसमें भ्रष्टाचार था।

आतिशी ने कहा कि यह रिपोर्ट बताती है कि 28 फीसदी से ज्यादा भ्रष्टाचार ठेकेदार कर रहे थे और पैसा दलालों की जेब में जा रहा था।

उन्होंने कहा कि आठवें अध्याय में यह रिपोर्ट कहती है कि नई नीति पारदर्शी थी, कालाबाजारी रोकने के उपाय थे और इससे राजस्व बढ़ना चाहिए था।

कुणाल कामरा ने शिंदे के बाद अब निर्मला सीतारमण पर शेयर किया वीडियो

राघव चड्ढा ने पूछा AI के युग में कहां खड़ा है भारत

दिशा सालियान मर्डर मामले पर अब आदित्य ठाकरे ने तोड़ी चुप्पी

Webstories.prabhasakshi.com Home