Athiya Shetty ने प्रेग्नेंसी की घोषणा की, 2025 में बच्चे को देंगी जन्म

केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने अपनी फैंस के साथ एक खुशखबरी साझा की है

केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने घोषणा की कि वह माता पिता बनने वाले हैं

बता दें, दोनों 2025 में अपने पहले का स्वागत करने वाले हैं

दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने अपने माता-पिता बनने की घोषणा की

पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'हमारा खूबसूरत आशीर्वाद जल्द ही आ रहा है, 2025'

राहुल ने जनवरी 2023 में अथिया से शादी की थी

कथित तौर पर दोनों की मुलाकात 2019 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी

Gaurav Khanna ने छोड़ा Anupamaa, फैंस नाखुश

नौ साल बड़ी लड़की से सगाई करने पर Akhil Akkineni हो रहे ट्रोल

मां बनी Sonnalli Seygall, बेटी को दिया जन्म, पति ने साझा की खुशखबरी

Webstories.prabhasakshi.com Home