Athiya Shetty ने प्रेग्नेंसी की घोषणा की, 2025 में बच्चे को देंगी जन्म

केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने अपनी फैंस के साथ एक खुशखबरी साझा की है

केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने घोषणा की कि वह माता पिता बनने वाले हैं

बता दें, दोनों 2025 में अपने पहले का स्वागत करने वाले हैं

दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने अपने माता-पिता बनने की घोषणा की

पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'हमारा खूबसूरत आशीर्वाद जल्द ही आ रहा है, 2025'

राहुल ने जनवरी 2023 में अथिया से शादी की थी

कथित तौर पर दोनों की मुलाकात 2019 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी

Priyanka Chopra का सबसे ग्लैमरस दिवाली लुक देखें

मनीष मल्होत्रा की पार्टी में Tara Sutaria और Veer Pahariya का रेड कार्पेट डेब्यू

Hardik Pandya की नई गर्लफ्रेंड Mahieka Sharma कौन हैं?

Webstories.prabhasakshi.com Home