Athiya Shetty और KL Rahul ने शेयर की अपनी बेटी की पहली तस्वीर

अभिनेत्री अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल ने अपनी नवजात बेटी की पहली झलक साझा करके इंटरनेट पर तहलका मचा दिया

अथिया और राहुल ने एक खूबसूरत पोस्ट में अपनी बेटी का नाम भी बताया

इंस्टाग्राम पर एक संयुक्त में, दोनों ने अपनी बेटी के साथ एक प्यारी तस्वीर साझा की

फोटो में क्रिकेटर अपनी बेटी को अपनी बाहों में पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि अथिया बगल में खड़े होकर उसे निहार रही है

अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने अपनी बेटी का नाम 'इवारा' रखा है, जिसका मतलब भगवान का तोहफा है

कैप्शन में दोनों ने लिखा, 'इवारा, वी.आर. (इवारा विपुला राहुल), इवारा, जिसका मतलब भगवान का तोहफा है....

....विपुला, अपनी महान नानी और रक्षक के सम्मान में, राहुल, उसके पापा'

शो में तीन घंटे लेट पहुंची Madhur Dixit, लोगों ने लगाई लताड़

Deverakonda के साथ शादी से पहले Rashmika Mandanna ने की बच्चों के बारे में बात

Ikk Kudi के प्रचार के दौरान के Shehnaaz Gill ने थेरेपी लेने की बताई वजह

Webstories.prabhasakshi.com Home