असम के मुख्यमंत्री Himanta Biswa Sarma ने मेघालय की यूनिवर्सिटी को बताया जिहाद का बाप

हिमंत बिस्वा सरमा ने मेघालय के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पर हमला करते हुए कहा कि इमारत की वास्तुकला 'मक्का' से मिलती जुलती है।

विश्वविद्यालय पर "बाढ़ जिहाद" छेड़ने का आरोप लगाने के कुछ दिनों बाद, सरमा ने कहा कि संस्थान शिक्षा को नष्ट कर रहा है और गुंबददार गेट 'जिहाद' का संकेत है।

इस महीने की शुरुआत में हिमंत बिस्वा सरमा ने गुवाहाटी में अचानक आई बाढ़ के लिए विश्वविद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य को जिम्मेदार ठहराया था।

सरमा ने कहा कि मेघालय के री-भोई जिले में स्थित विश्वविद्यालय में वनों की कटाई और पहाड़ियों की कटाई की गई, जिसके कारण अचानक बाढ़ आई।

विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के ऊपर तीन गुंबदों का जिक्र करते हुए, हिमंत बिस्वा सरमा ने दावा किया कि यह मक्का और मदीना जैसा दिखता है।

उन्होंने कहा कि हम जो कह रहे हैं वह यह है कि वहाँ एक नामघर (सामुदायिक प्रार्थना कक्ष, असम की नव-वैष्णव परंपरा का हिस्सा) भी होना चाहिए।

शरद पवार को लेकर बोले Fadnavis - वो तो होशियार हैं, राजनीति में कुछ भी मुमकिन

निखिल कामथ के पॉडकास्ट पर PM Modi ने दिया जवाब - बिना पैसों के राजनीति संभव नहीं

Sharad Pawar ने आरएसएस की जमकर की तारीफ, बोले- संघ की मेहनत से जीती भाजपा

Webstories.prabhasakshi.com Home