Pic- @BCCI
एशिया कप 2025 में पूरी तरह टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिला। अभिषेक शर्मा से लेकर तिलक वर्मा और कुलदीप यादव ने इस टूर्नामेंट में कई अवॉर्ड अपने नाम किए।
एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया और 9वीं बार एशिया कप का टाइटल हासिल किया।
एशिया कप फाइनल में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे तिलक वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। तिलक वर्मा ने 53 गेंदों में 69 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली।
एशिया कप फाइनल में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शिवम दुबे को गेम चेंजर ऑफ द मैच चुना गया। शिवम ने 22 गेंदों में 33 रनों की अहम पारी खेली और टीम इंडिया को जीत के करीब पहुंचाया।
वहीं तिलक वर्मा को फाइनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के लिए मोस्ट सिक्सेस का अवॉर्ड भी मिला। तिलक ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में 4 छक्के जड़े।
अभिषेक शर्मा को एशिया कप 2025 का प्लेयर ऑप द टूर्नामेंट चुना गया। अभिषेक ने पूरे एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 7 मैचों में 44.85 की औसत से 314 रन बनाए। इस दौरान उन्हें प्राइज मनी में 15 हजार यूएस डॉलर के साथ एक एसयूवी भी मिली।
कुलदीव यादव को मोस्ट वैल्यूड प्लेयर का खिताब दिया गया। कुलदीप ने एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए।