Asia Cup 2025 में ये 5 खिलाड़ी हो सकते हैं गेमचेंजर

एशिया कप में भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलना है। वहीं इसके बाद 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उसकी भिड़ंत पाकिस्तान से होगी। 

वहीं इस बार एशिया कप 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर से होगा जबकि खिताबी मैच 28 सितंबर को खेला जाना है। 

फिलहाल, इस बार एशिया कप में कुछ टीमों के ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो गेम चेंजर बनकर उभर सकते हैं। 

शुभमन गिल

शुभमन गिल की टी20 फॉर्मेट में वापसी हुई है। उन्हें एशिया कप के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है। हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि वह एशिया कप में भी शानदार प्रदर्शन करेंगे।

फिलहाल गिल ने अबतक टीम इंडिया के लिए 21 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। जिनमें उन्होंने 30.42 की औसत से कुल 578 रन अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 3 अर्धशतक भी ठोके हैं।

सैम अयूब

पाकिस्तान के इस बल्लेबाज को कम आंकना गलती होगी। इंटरनेशनल क्रिकेट में सैम अयूब ने कम समय में अपनी धाक जमाई है। अयूब ने अब तक पाकिस्तान के लिए 41 टी20 में 816 रन बनाए हैं। 

पथुम निसंका

श्रीलंकाई बल्लेबाज अक्सर कुछ न कुछ कमाल दिखा ही जाते हैं। इसी कड़ी में पथुम निसांका भी हैं। जो अपनी टीम के लिए गेम चेंजर की भूमिका निभा सकते हैं। फिलहाल उन्होंने 67 टी20 मैचों में 1917 रन बनाए हैं। 

रहमानुल्लाह गुरबाज

अफगानिस्तान के इस युवा बल्लेबाज से हर किसी को सावधान रहने की जरूरत है। गुरबाज के बल्ले से रन जरूर निकलते हैं। उन्होंने अब तक 71 टी20 मैचों में 1781 रन बनाए। 

लिटन दास

बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास भी टीम के लिए बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। लिदन दास ने 110 मैचों में 2437 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 14 अर्धशतक भी जड़े हैं। 

टी20 में सबसे ज्यादा सिंगल डिजिट पर आउट होने वाले बल्लेबाज

Harmanpreet Singh के 250 इंटरनेशनल मैच पूरे, अपने नाम की ये खास उपलब्धि

Asia Cup 2025 के लिए सभी 8 टीमों का फुल स्क्वॉड

Webstories.prabhasakshi.com Home