जब तक बीजेपी है तब तक आरक्षण को कोई छू नहीं सकता - Amit Shah

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर बड़ा वार किया है।

उन्होंने कहा कि सालों तक जो लोग यहां सत्ता में आए, उन्होंने आतंकवाद फैलाया और आपके अधिकार छीन लिए।

गृहमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने अमेरिका जाकर बयान दिया कि हम भारत में आरक्षण खत्म कर देंगे। उनकी पार्टी हमेशा आरक्षण के खिलाफ रही है।

वरिष्ठ भाजपा नेता शाह ने कहा कि मैं साफ कर देना चाहता हूं कि जब तक बीजेपी है तब तक आरक्षण को कोई छू नहीं सकता।

शाह ने कहा कि ये पहला चुनाव है, जो अनुच्छेद-370 हटने के बाद हो रहा है। ये पहला चुनाव है, जो दलितों, पिछड़ों और पहाड़ियों को आरक्षण मिलने के बाद हो रहा है।

उन्होंने कहा कि मैं पूरे राजौरी का मूड देख कर आया हूं, इस बार कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का सूपड़ा साफ होने वाला है।

अमित शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी ने वर्षों तक यहां के लोगों का अधिकार छीना, उन्हें लोकतंत्र से दूर रखा।

CM Yogi ने सनातन धर्म का सम्मान करने का आह्वान किया, हिंदुओं के खिलाफ अन्याय की आलोचना की

बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर शाह और राहुल गांधी पर भड़कीं Mayawati

Bhagwat का बड़ा बयान - राम मंदिर बना देने से कोई हिंदुओं का नेता नहीं बन गया

Webstories.prabhasakshi.com Home