उमर अब्दुल्ला से बोले Arvind Kejriwal, राज्य चलाने में दिक्कत हो तो मुझसे ले लेना सलाह

आम आदमी पार्टी ने उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली आगामी जम्मू-कश्मीर सरकार में डोडा से अपने एकमात्र विधायक के लिए कैबिनेट मंत्री बनाने की मांग की है।

इस महीने की शुरुआत में केंद्र शासित प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में मेहराज मलिक ने भाजपा के गंजय सिंह राणा को 4,538 से अधिक मतों से हराया।

यह अनुरोध आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के बाद आया है, जिन्होंने रविवार को डोडा का दौरा किया था।

डोडा में अपने संबोधन के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की तरह जम्मू-कश्मीर को भी आधा राज्य बना दिया गया है, सारी शक्तियां उपराज्यपाल को दे दी गई हैं।

उन्होंने आगे कहा कि मैं उमर अब्दुल्ला से कहना चाहता हूं कि अगर आपको काम करने में कोई दिक्कत आए तो मुझसे पूछना, मैं जानता हूं कि दिल्ली कैसे चलानी है।

केजरीवाल ने कहा कि AAP ने उमर अब्दुल्ला सरकार को समर्थन दिया है, इसलिए मुझे उम्मीद है कि हमारे मेहराज मलिक को उमर अब्दुल्ला की सरकार में जिम्मेदारी दी जाएगी।

इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के संयोजक ने मलिक को जम्मू-कश्मीर में आप के पहले विधायक के रूप में चुनने के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया था।

Prashant Kishor का बिहार सरकार पर वार, बोले- शराबबंदी केवल सरकारी फाइलों में लागू है

फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के साथ CM Stalin ने किया लंच, प्रयासों के लिए जताया आभार

Mayawati का ऐलान - महाराष्ट्र, झारखंड और उप्र उपचुनाव में अकेले चुनाव लड़ेगी बसपा

Webstories.prabhasakshi.com Home