Arvind Kejriwal का दावा - रमेश बिधुड़ी होंगे बीजेपी के सीएम उम्मीदवार

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने दावा किया कि भाजपा सूत्रों ने उन्हें बताया कि एक-दो दिनों में रमेश बिधूड़ी के नाम की घोषणा भाजपा के सीएम चेहरे के रूप में की जाएगी।

आम आदमी पार्टी के नेता केजरीवाल ने कहा कि मैं रमेश बिधूड़ी को बीजेपी का सीएम चेहरा बनने पर बधाई देता हूं।

दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा कि रमेश बिधूड़ी को बताना चाहिए कि उन्होंने सांसद रहते हुए दिल्ली के विकास के लिए क्या किया है?

केजरीवाल ने कहा कि उनके नाम की आधिकारिक घोषणा के बाद दिल्ली की जनता के सामने बीजेपी और आप के सीएम उम्मीदवारों के बीच बहस होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि नई वोट बनाने के लिए दिसंबर और जनवरी महीने में कैबिनेट मंत्रियों और 'गाली-गलैज' पार्टी के सांसदों के आवासों से आवेदन दाखिल किए गए थे।

तो वहीं ‘आप’ के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने दावा किया कि छोटी सी दुकान और बेसमेंट से दर्जनों मतदाता पंजीकरण आवेदन दाखिल किए गए हैं।

झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन में बोले Amit Shah - 5 फरवरी दिल्ली का आपदा से मुक्ति दिवस है

शरद पवार को लेकर बोले Fadnavis - वो तो होशियार हैं, राजनीति में कुछ भी मुमकिन

निखिल कामथ के पॉडकास्ट पर PM Modi ने दिया जवाब - बिना पैसों के राजनीति संभव नहीं

Webstories.prabhasakshi.com Home