Arvind Kejriwal ने बीजेपी के संकल्प पत्र को बताया झूठ का पुलिंदा

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने घोषणा की है कि वे भी केजरीवाल की तरह 'मुफ्त की रेवड़ी' बांटेंगे।

आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि इसलिए मैं उनसे कहना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी सामने आकर ऐलान करें कि उनकी इसपर सहमती है।

दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अब तक कहा है कि मुफ्त की रेवड़ी सही नहीं हैं। उन्हें अब कहना चाहिए कि वे गलत थे और केजरीवाल सही थे।

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को कहना चाहिए कि मुफ्त की रेवड़ी देश के लिए नुकसान नहीं हैं बल्कि भगवान का प्रसाद है।

आप नेता ने कहा कि केजरीवाल जैसे काम तो केजरीवाल ही कर सकता है। बीजेपी अपने संकल्प पत्र में और प्रचार में कह रही है कि हम केजरीवाल के कामों को जारी रखेंगे।

नई दिल्ली सीट से आप के उम्मीदवार केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र झूठ का पुलिंदा है। नरेंद्र मोदी देश के सामने कहें, रेवड़ियां बाँटकर केजरीवाल सही कर रहा था।

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या जेपी नड्डा ने आज रेवड़ियों के एलान करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसके बारे में पूछ लिया?

CM Yogi बोले - अकबर हो या औरंगजेब, सबकी मानसिकता सनातन परंपरा को रौंदने की थी

AAP का बीजेपी पर तंज - 'मोदी जी गारंटी नहीं बल्कि जुमले देते हैं, ये साबित हो गया'

Tejashwi Yadav का नीतीश पर वार - 'सरकार खटारा, सिस्टम नकारा, मुख्यमंत्री थका हारा'

Webstories.prabhasakshi.com Home