Armaan Malik और Aashna Shroff ने रचाई शादी

बॉलीवुड के नामी गायक अरमान मलिक ने अपनी मंगेतर आशना श्रॉफ के साथ शादी कर ली है

जोड़े ने अपने खास दिन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर इंडस्ट्री के सितारों और फैंस को हैरान कर दिया

तस्वीरों में, दूल्हा और दुल्हन पीच और नारंगी रंग के आउटफिट पहने शादी की रस्में निभाते नजर आ रहे हैं

अपने खास दिन के लिए आशना ने मनीष मल्होत्रा ​​के एक शानदार नारंगी रंग के लहंगे को चुना था

अरमान मालिक ने पेस्टल पीच कलर की शेरवानी पहनी थी, जिसमें वह हैंडसम लग रहे थे

आशना ने अरमान की शेरवानी से मैच करने के लिए कंधे और सिर पर पेस्टल पीच दुपट्टा डाला था

आशना ने पेस्टल पीच चूड़ियों, भव्य पोल्की गहने, ओसदार नग्न ग्लैमर और एक चिकना बन के साथ अपने दुल्हन लुक को कम्पलीट किया

Gold Digger के लेबल पर Dhanashree Verma ने ली चुटकी

Trolling पर Avneet Kaur ने कहा, मैं इन सब पर ध्यान नहीं देती

भारतीय दुल्हन से उसके शादी वाले दिन मिलने पहुंचे Justin Bieber

Webstories.prabhasakshi.com Home