स्कैल्प पर जरूरत से ज्यादा तेल लगाने से हो सकता है बालों को नुकसान

तेल लगाने से बाल अच्छे रहते हैं, लेकिन हर चीज का इस्तेमाल लिमिट में करना चाहिए

बालों में जरुरत से ज्यादा तेल का इस्तेमाल करना फायदेमंद नहीं नुकसानदेह हो सकता है

चलिए जानते हैं बालों में ज्यादा तेल लगाने से क्या-क्या नुकसान होता है

बालों पर अत्यधिक तेल का प्रयोग करने से स्कैल्प के पोर्स बंद हो सकते है, जिससे बालो का विकास रुक सकता है

ज्यादा तेल लगाने से बालों में धूल और गंदगी जल्दी चिपकती है, जिससे बालों में संक्रमण और खुजली हो सकती है

अधिक तेल बालों में लगाने से बालों की जड़ें में वजन बढ़ता है, जिससे वो कमजोर होने लगते हैं

ज्यादा तेल लगाने से बालों गंदगी जमा हो जाती है जिस कारण से फंगल इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ सकता है

ज्यादा तेल लगाने से स्कैल्प की त्वचा तैलीय हो जाती है, जिस वजह से बाल कमजोर होने लगते है

इन टिप्स की मदद से दूर होगी Mixer Jar से आने वाली गंध

एक्ने और दाग-धब्बों से परेशान हैं? इस्तेमाल करें गुड़हल का फेस पैक

बालों का झड़ना कम करेगा कलौंजी का तेल, घर पर ऐसे बनाएं

Webstories.prabhasakshi.com Home