सर्दियों में ड्राई स्किन पर लगाएं ये फेस पैक

सर्दियों में चेहरे और स्किन का ड्राई होना बेहद आम है

लेकिन सवाल ये है कि स्किन को ड्राई होने से रोका कैसे जाए? चलिए आपको बताते हैं

सर्दियों में स्किन ड्राई हो रही है तो चावल के आटे और हल्दी का फेस पैक इस्तेमाल कर सकते हैं

सामग्री- चावल का आटा, हल्दी पाउडर और दही

सबसे पहले आप चावल को मिक्सी में पीसकर पाउडर बना लें और फिर इसे छन्नी की मदद से छान लें

फिर आप इस पाउडर में एक चौथाई हल्दी मिला लें और फिर इसमें एक चम्मच दही मिलाकर पेस्ट तैयार करें

अब इस पैक को चेहरे पर लगाए और इसे सूखने दें और फिर मसाज करते हुए इसे उतार लें

इससे स्किन शाइनी और मुलायम होगी साथ ही चेहरे को जरुरी नमी भी मिलेगी

दुनिया भर के 5 क्रिसमस केक, जिन्हें एक बार ट्राई करना तो बनता है

Christmas Special । सिर्फ तीन चीजों की मदद से क्रिसमस पर तैयार करें ये लाजवाब डेजर्ट

सर्दियों में बार-बार भूख लग रही है तो करें पालक और पनीर सलाद का सेवन

Webstories.prabhasakshi.com Home