Summer Skin Care । स्किन पर लगाएं रोजमेरी और मिंट का फेस पैक

गर्मी का मौसम शुरू होते ही स्किन से जुड़ी परेशानियां भी शुरू हो जाती हैं, ऐसे में क्या किया जाए?

गर्मियों में स्किन को कूलिंग इफेक्ट देने व उसे ग्लोइंग बनाने के लिए फेस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है

आप रोजमेरी और मिंट से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं, ये स्किन को फायदा देगा

रोज़मेरी मिंट क्लींजिंग फेस पैक: एक बाउल में क्रश की हुई सूखी रोजमेरी, पुदीने की पत्तियां और ओटमील मिक्स करें

अब इसमें थोड़ा गुलाब जल मिलाएं, ताकि एक स्मूथ पेस्ट बन जाएं, इसके बाद इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं

सर्कुलर मोशन में धीरे-धीरे मालिश करते रहें फिर इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें और अंत में, गुनगुने पानी से धो लें

रोज़मेरी-मिंट हाइड्रेटिंग फेस पैक: सबसे पहले रोजमेरी और पुदीने की पत्तियों को एक साथ पीसकर बारीक पेस्ट बना लें

अब इस पेस्ट में शहद और दही डालकर अच्छी तरह मिला लें और अपने चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं

इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें और अंत में, इसे गुनगुने पानी से धो लें और थपथपा कर सुखा लें

गर्मियों में ब्रेकफास्ट में Chocolate Banana Oatmeal ट्राई करें

Dark Circles को कम करने के लिए अपनाएं ये आसान उपाय

Banana Cupcakes बनाने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स, हर बार बनेंगे परफेक्ट

Webstories.prabhasakshi.com Home