रात में चेहरे की केयर करना जरुरी होता है ताकि सुबह चांद जैसा निखार मिल सके
अगर आपको चांद की तरह चमकता चेहरा चाहिए तो रात में आलू के पील ऑफ मास्क का इस्तेमाल करें
आलू का पील ऑफ मास्क बनाने के लिए आपको एक आलू और जिलेटिन की जरुरत पड़ेगी
इसे बनाने के लिए आप 1 आलू ग्रेट कर लें उसका जूस निकाल लें और उसे एक पैन में गरम करें
इसमें आप आधा चम्मच जिलेटिन मिक्स कर लें और हल्का ब्राउन होने के बाद गैस को बंद कर लें
आपका आलू पील ऑफ मास्क बनकर तैयार है, अब कुछ सावधानियों के साथ इसे चेहरे पर लगाएं
आलू पील ऑफ मास्क को चेहरे पर लगाएं, लेकिन आइब्रो पर इसे लगाने की गलती करने से बचें
यह मास्क इतना पावरफुल है कि आपके सारे छोटे बालों को भी स्किन से निकल देता है
5 से 10 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने के बाद हल्के हाथों से खींचते हुए इसे निकाल दें