सुबह चांद की तरह चमकेगा चेहरा अगर रात में लगा लेंगे ये Peel Off Mask

रात में चेहरे की केयर करना जरुरी होता है ताकि सुबह चांद जैसा निखार मिल सके

अगर आपको चांद की तरह चमकता चेहरा चाहिए तो रात में आलू के पील ऑफ मास्क का इस्तेमाल करें

आलू का पील ऑफ मास्क बनाने के लिए आपको एक आलू और जिलेटिन की जरुरत पड़ेगी

इसे बनाने के लिए आप 1 आलू ग्रेट कर लें उसका जूस निकाल लें और उसे एक पैन में गरम करें

इसमें आप आधा चम्मच जिलेटिन मिक्स कर लें और हल्का ब्राउन होने के बाद गैस को बंद कर लें

आपका आलू पील ऑफ मास्क बनकर तैयार है, अब कुछ सावधानियों के साथ इसे चेहरे पर लगाएं

आलू पील ऑफ मास्क को चेहरे पर लगाएं, लेकिन आइब्रो पर इसे लगाने की गलती करने से बचें

यह मास्क इतना पावरफुल है कि आपके सारे छोटे बालों को भी स्किन से निकल देता है

5 से 10 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने के बाद हल्के हाथों से खींचते हुए इसे निकाल दें

खाने का स्वाद दोगुना कर देगा आपका होममेड Ginger Garlic Paste

घर पर बनारस की मशहूर टमाटर चाट का आनंद लें

Ganesh Chaturthi Special: गणपति बप्पा के लिए घर पर बनाएं स्वादिष्ट मोदक

Webstories.prabhasakshi.com Home