Anuv Jain ने रचाई शादी, कौन हैं उनकी पत्नी Hridi Narang?

गायक-गीतकार अनुव जैन ने हृदि नारंग से शादी कर अपने जीवन में एक नयी यात्रा शुरू कर दी है

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर ने 14 फरवरी को एक निजी समारोह में शादी रचाई

शादी समारोह की तस्वीरें अनुव ने 18 फरवरी को सोशल मीडिया पर शेयर की, जो अब वायरल हैं

अपनी शादी की तस्वीरें साझा करते हुए, अनुव ने अपने गीत 'जो तुम मेरे हो' के बोल लिखे....

....'और हां देखो यहां कैसे आई दो दिलों की ये बारात है'

शादी के लिए, दुल्हन ने लाल लहंगा चुना और दूसरी ओर, अनुव ने बेज रंग की शेरवानी पहनी थी

हृदि नारंग गुरुओम कैंडल्स की संस्थापक हैं, जो एक घरेलू स्टार्टअप है जो घर पर ही सुगंधित सोया मोमबत्तियां बनाती है

इस वजह से अलग हुए Dhanashree Verma और Yuzvendra Chahal

सिकंदर के साथ रिलीज होगा Emraan Hashmi की फिल्म Ground Zero का ट्रेलर

महिलाओं में ग्लैमर का जश्न मनाना चाहिए, Odela 2 की प्रेस मीट में बोलीं Tamannaah Bhatia

Webstories.prabhasakshi.com Home