गायक-गीतकार अनुव जैन ने हृदि नारंग से शादी कर अपने जीवन में एक नयी यात्रा शुरू कर दी है
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर ने 14 फरवरी को एक निजी समारोह में शादी रचाई
शादी समारोह की तस्वीरें अनुव ने 18 फरवरी को सोशल मीडिया पर शेयर की, जो अब वायरल हैं
अपनी शादी की तस्वीरें साझा करते हुए, अनुव ने अपने गीत 'जो तुम मेरे हो' के बोल लिखे....
....'और हां देखो यहां कैसे आई दो दिलों की ये बारात है'
शादी के लिए, दुल्हन ने लाल लहंगा चुना और दूसरी ओर, अनुव ने बेज रंग की शेरवानी पहनी थी
हृदि नारंग गुरुओम कैंडल्स की संस्थापक हैं, जो एक घरेलू स्टार्टअप है जो घर पर ही सुगंधित सोया मोमबत्तियां बनाती है