Anosmia Awareness Day । स्मेल से जुड़े दिलचस्प तथ्य

हर साल 27 फरवरी को एनोस्मिया जागरूकता दिवस मनाया जाता है

एनोस्मिया एक ऐसी बीमारी है, जिसमें पीड़ित की सूँघने की क्षमता खत्म हो जाती है

ऐसे में चलिए गंध से जुड़े सात दिलचस्प तथ्यों के बारे में जानते हैं

गंध एकमात्र ऐसी इंद्रिय है, जो सीधे मस्तिष्क के उस हिस्से से जुड़ी होती है, जो स्मृति और भावना के लिए जिम्मेदार है

यही कारण है कि कुछ खुशबू यादें और मजबूत भावनाएं पैदा कर सकती हैं

मनुष्य 1 ट्रिलियन से अधिक विभिन्न गंधों के बीच अंतर कर सकता है

गंध की हमारी भावना के बिना, हम केवल पांच बुनियादी स्वादों का स्वाद ले सकते हैं

लैवेंडर और चमेली जैसी कुछ सुगंधों का शरीर और दिमाग पर शांत प्रभाव पड़ता है

इन दोनों सुगंधों से तनाव कम होता है और विश्राम को बढ़ावा मिलता है

शोध से पता चला है कि गंध व्यक्तियों के बीच आकर्षण को भी प्रभावित करती है

इन Vitamins और Minerals सप्लीमेंट्स का नहीं करना चाहिए एक साथ सेवन

डाइट में शामिल करें ये Biotin से भरपूर फूड्स, त्वचा और बाल हो जाएंगे स्वस्थ

सेहतमंद रहना है तो आज से ही बंद कर दें Packaged Juices का सेवन

Webstories.prabhasakshi.com Home