Anna Hazare का आया बयान - केजरीवाल का शराब की दुकानें खोलना लोगों को पसंद नहीं आया

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार के बाद सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का पहली बार बड़ा बयान सामने आया है।

हजारे ने कहा कि सीएम के तौर पर केजरीवाल "अच्छा काम" कर रहे थे, लेकिन उनका शराब की दुकानें खोलने का फैसला जनता को पसन्द नहीं आया।

रेखा गुप्ता के दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनने पर हजारे ने कहा कि यह दिल्ली के लिए गर्व की बात है कि एक महिला शीर्ष कुर्सी पर बैठी है।

उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि लोगों ने गुप्ता को उनके "शुद्ध विचारों और कार्यों" के कारण वोट दिया।

80 ​​वर्षीय कार्यकर्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री के तौर पर केजरीवाल को समाज के सामने एक उदाहरण पेश करना चाहिए था, लेकिन वे भटक गए।

हजारे, शराब की खपत या बिक्री के कट्टर विरोधी के लिए जाने जाते हैं। केजरीवाल कभी भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में हजारे के सहयोगी थे।

इस महीने की शुरुआत में हुए चुनावों में, भाजपा ने दिल्ली में आप को सत्ता से बाहर कर दिया, और केजरीवाल अपनी सीट हार गए।

Rahul Gandhi का मोदी सरकार से बड़ा सवाल - 'क्या रेलवे 21वीं सदी के लिए तैयार है?'

Amit Shah बोले - राहुल बाबा हमारा मजाक उड़ाते थे, हमने लोगों के खाते में पैसे डाले

Yogi Adityanath का दावा - 60 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु लगा चुके आस्था की डुबकी

Webstories.prabhasakshi.com Home