प्यार में हैं Ananya Panday, बर्थडे पर बॉयफ्रेंड ने I Love You कहकर किया प्यार का इजहार

आदित्य रॉय कपूर से ब्रेकअप के बाद अनन्या पांडे वॉकर ब्लैंको को डेट कर रही हैं

अनन्या के जन्मदिन पर वॉकर ने एक पोस्ट में अभिनेत्री को 'आई लव यू, एनी' कहकर इस बात की पुष्टि की

वॉकर ब्लैंको शिकागो से ताल्लुक रखने वाले एक पूर्व मॉडल हैं

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वॉकर वर्तमान में गुजरात के जामनगर में एक पशु आश्रय स्थल वंतारा में काम करते हैं

बॉम्बे टाइम्स की एक रिपोर्ट के बाद वॉकर ब्लैंको के साथ अनन्या के रिश्ते के बारे में अफवाहें अगस्त में फैलने लगीं

कथित तौर पर दोनों को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले के उत्सवों के दौरान से साथ में देखा जा रहा है

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंत-राधिका की शादी में अनन्या ने कथित तौर पर ब्लैंको को अपने साथी के रूप में पेश किया था

बेटी का नाम रखने में Deepika Padukone और Ranveer Singh को लग गए थे दो महीने

Met Gala 2025 के ब्लू कार्पेट पर भारतीय सितारों ने बिखेरा जलवा

NCERT विवाद के बीच R Madhavan ने स्कूलों में पढ़ाए जा रहे इतिहास पर उठाए सवाल

Webstories.prabhasakshi.com Home