प्यार में हैं Ananya Panday, बर्थडे पर बॉयफ्रेंड ने I Love You कहकर किया प्यार का इजहार

आदित्य रॉय कपूर से ब्रेकअप के बाद अनन्या पांडे वॉकर ब्लैंको को डेट कर रही हैं

अनन्या के जन्मदिन पर वॉकर ने एक पोस्ट में अभिनेत्री को 'आई लव यू, एनी' कहकर इस बात की पुष्टि की

वॉकर ब्लैंको शिकागो से ताल्लुक रखने वाले एक पूर्व मॉडल हैं

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वॉकर वर्तमान में गुजरात के जामनगर में एक पशु आश्रय स्थल वंतारा में काम करते हैं

बॉम्बे टाइम्स की एक रिपोर्ट के बाद वॉकर ब्लैंको के साथ अनन्या के रिश्ते के बारे में अफवाहें अगस्त में फैलने लगीं

कथित तौर पर दोनों को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले के उत्सवों के दौरान से साथ में देखा जा रहा है

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंत-राधिका की शादी में अनन्या ने कथित तौर पर ब्लैंको को अपने साथी के रूप में पेश किया था

Gold Digger के लेबल पर Dhanashree Verma ने ली चुटकी

Trolling पर Avneet Kaur ने कहा, मैं इन सब पर ध्यान नहीं देती

भारतीय दुल्हन से उसके शादी वाले दिन मिलने पहुंचे Justin Bieber

Webstories.prabhasakshi.com Home