Amit Shah ने संभाला गृह मंत्रालय का कार्यभार, JP Nadda ने भी थामी स्वास्थ्य विभाग की कमान
भाजपा के शीर्ष नेता अमित शाह ने मंगलवार को लगातार दूसरी बार केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला। शाह 2019 से यह विभाग संभाल रहे हैं।
मंत्रालय का कार्यभार संभालने से पहले, शाह ने पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के चाणक्यपुरी इलाके में राष्ट्रीय पुलिस स्मारक का दौरा किया।
59 वर्षीय शाह लोकसभा चुनाव में गुजरात के गांधीनगर निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए थे। शाह ने सहकारिता मंत्रालय में अपना अन्य पोर्टफोलियो भी बरकरार रखा है।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का पदभार संभाल लिया।
सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने के एक दिन बाद नड्डा को स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ-साथ रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय भी आवंटित किया गया।
पिछली मोदी सरकार में दोनों मंत्रालयों का कार्यभार मनसुख मांडविया के पास था। नड्डा ने मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय संभाला था
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संचार मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद कहा कि दूरसंचार क्षेत्र तथा भारतीय डाक विभाग दोनों को वैश्विक व स्थानीय स्तर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।