केजरीवाल-सिसोदिया पर Amit Shah का तंज, AAP में ये भगदड़ क्यों मची है?

बिजवासन विधानसभा क्षेत्र में गृह मंत्री अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला किया है।

उन्होंने दावा किया कि दिल्ली को शराब माफियाओं, घोटालेबाजों और कट्टर बेईमानों से मुक्त करने का समय आ गया है।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि 10 साल तक आम आदमी पार्टी और केजरीवाल ने जनता को धोखा देने का काम किया है।

अमित शाह ने कहा कि पाइप के माध्यम से ये प्रदूषित पानी भेजने का काम कर रहे हैं। मोहल्ला क्लीनिक के नाम घोटाला इन्होंने किया।

गृह मंत्री ने कहा कि बारिश में बिजवासन तो छोड़िए, बल्कि आधी दिल्ली तालाब बन जाती है। केजरीवाल ने अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया।

उन्होंने कहा कि इसलिए आज इनके 50% से ज्यादा विधायक इन्हें छोड़ चुके हैं। केजरीवाल जी, आपके यहां ये भगदड़ क्यों मची है?

शाह ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़कर आए केजरीवाल स्वयं भ्रष्टाचार की मूर्ति बन गए और बड़े मियां-छोटे मियां दोनों शराब घोटाले में जेल गए।

विपक्ष ने पीएम की धन्यवाद स्पीच की आलोचना की - लोगों की ज़रूरतों से कटी हुए हैं सरकार

PM Modi दिल्ली चुनाव से पहले बोले - हमने मध्यम वर्ग के घावों को धीरे-धीरे ठीक किया

चुनाव की निष्पक्षता पर Rahul का सवाल - महाराष्ट्र में जुड़े हिमाचल की आबादी जितने नए वोटर

Webstories.prabhasakshi.com Home