राज्यसभा में बोले Amit Shah - देश की जनता ने किया अनेक तानाशाहों का अभिमान तोड़ा

राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पास पड़ोस में दुनियाभर में कई लोग आजाद हुए। वहां नई शुरुआत की।

आगे बोलते हुए शाह ने कहा कि लेकिन वहां आकस्मात हुए लोकतंत्र सफल नहीं हुआ। हमारा लोकतंत्र आज पाताल तक गहरा पहुंचा है।

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि विचारधारा के आधार पर भी परिवर्तन किए हैं। अनेक तानाशाहों के अभिमान और अहंकार को तोड़ने का काम इस देश की जनता ने किया है।

उन्होंने कहा कि संसद के दोनों सदनों में जो चर्चा हुई, वह देश के युवाओं के लिए शिक्षणात्मक रहेगी, लोगों को यह समझने में भी मदद मिलेगी कि किस पार्टी ने संविधान का सम्मान किया।

भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता शाह ने कहा मैं सरदार पटेल को धन्यवाद देता हूं उनके अथक परिश्रम के कारण देश एक होकर दुनिया के सामने मजबूती से खड़ा है।

अमित शाह ने कहा कि जो कहते थे कि हम आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर नहीं हो पाएंगे उनको भी हमारी जनता ने और संविधान की खूबसूरती ने जवाब दिया है।

गृहमंत्री ने दावा किया हम हम दुनिया का पांचवा अर्थतंत्र बनकर सम्मान के साथ हैं। जिन्होंने सालों तक हमपर राज किया है। आज ब्रिटेन भी अर्थतंत्र की तालिका में हमारे पीछे खड़ा है।

राहुल ने जाति जनगणना को बताया फर्जी, Lalan Singh बोले- वह खुद फर्जीवाड़े के सरदार

पटना में छात्रों से मिले Rahul Gandhi, कहा- सरकार ने छात्रों के सपनों को कुचला

मिल्कीपुर में अखिलेश ने किया बीजेपी की हार का दावा, बोले- इतिहास का सबसे बड़ा उपचुनाव

Webstories.prabhasakshi.com Home