नरेला में बोले Amit Shah - 8 तारीख को होगा केजरीवाल के कुशासन का अंत

दिल्ली के नरेला में अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा।

अमित शाह ने कहा कि आज 76वां गणतंत्र दिवस है और 75 साल पूरा कर हमारा संविधान 76वें साल में प्रवेश कर रहा है।

गृहमंत्री ने कहा कि इन 75 वर्षों में देश की जनता ने देश के लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत किया है। जिसके कारण चाय वाले का बेटा प्रधानमंत्री चुनकर आया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल के शासन के दौरान दिल्ली बद से बदतर हो गई। 10 साल में जहां पर डबल इंजन की सरकार बनी, वो कहां से कहां पहुंच गए।

बीजेपी ने कहा कि इन्होंने (AAP) न केवल अव्यवस्थाएं फैलाई हैं, बल्कि हमारे पूर्वांचलियों का अपमान भी किया है। ये कहते हैं कि पूर्वांचली फर्जी वोटर हैं।

शाह ने दावा किया कि केजरीवाल के कारण दिल्ली के लोगों को सरकारी योजनाओं का फायदा नहीं मिल रहा है। इसलिए उनके कुशासन का अंत 8 तारीख को होगा।

उन्होंने कहा कि दिल्ली वालों, चिंता मत करो, आप-दा जाने वाली है कमल आने वाला है। हम पांच लाख नहीं, 10 लाख तक का इलाज मुफ्त देंगे।

एलन मस्क ने भारत आने के प्लान पर कही ये बड़ी बात

ताजमहल आज बनाने में आएगा इतना खर्च

अमित शाह ने की सीआरपीएफ की जमकर सराहना

Webstories.prabhasakshi.com Home