मुख्यमंत्री स्टालिन के 'LKG स्टूडेंट' वाले बयान पर Amit Shah का पलटवार, दी बड़ी चुनौती

तमिलनाडु में कथित तौर पर तीसरी भाषा थोपने को लेकर चल रही बहस भाजपा और डीएमके के बीच तीखी राजनीतिक लड़ाई में बदल गई है।

इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एमके स्टालिन से राज्य में तमिल में इंजीनियरिंग और चिकित्सा शिक्षा शुरू करने के लिए कहा।

शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने बदलाव किए और अब यह सुनिश्चित किया है कि सीआईएसएफ के उम्मीदवार क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा दे सकें।

भाजपा नेता अन्नामलाई ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पर “भ्रामक हिंदी थोपने के खिलाफ अपने कागजी शब्द को लहराने” के लिए आलोचना की।

हाल ही में स्टालिन ने कहा था कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) “एलकेजी के छात्र द्वारा पीएचडी धारक को व्याख्यान देने जैसा है।”

अमित शाह ने कहा कि तमिलनाडु की संस्कृति ने भारत की सांस्कृतिक धारा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

गृहमंत्री ने आगे कहा कि चाहे वह प्रशासनिक सुधार हो, शिक्षा हो या राष्ट्र की एकता और अखंडता हो, तमिलनाडु ने हर क्षेत्र में भारतीय संस्कृति को मजबूत किया है।

कुणाल कामरा ने शिंदे के बाद अब निर्मला सीतारमण पर शेयर किया वीडियो

राघव चड्ढा ने पूछा AI के युग में कहां खड़ा है भारत

दिशा सालियान मर्डर मामले पर अब आदित्य ठाकरे ने तोड़ी चुप्पी

Webstories.prabhasakshi.com Home