केजरीवाल पर जमकर बरसे Amit Shah - आप को बताया वादा-खिलाफी करने वाली पार्टी

गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी पर कई बड़े हमले करते हुए आप वादा-खिलाफी करने वाली पार्टी बताया।

अमित शाह ने कहा कि ये (आप) भ्रष्टाचार हटाने का नाम लेकर सत्ता में आए थे और दिल्ली में हजारों करोड़ रुपए का घोटाला कर दिया।

शाह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि हम राजनीतिक पार्टी नहीं बनाएंगे, लेकिन पार्टी बनाई और कांग्रेस से समर्थन लेने का काम किया।

अपना हमला जारी रखते हुए गृह मंत्री ने कहा कि केजरीवाल शराब की दुकानें बंद कराने वाले थे, खुद ही शराब की बोतल बन गए।

उन्होंने कहा कि आप के नेता यमुना में डुबकी लगाने वाले थे, लेकिन आज तक डुबकी नहीं लगाई, इन्होंने पूरी दिल्ली को गंदा पानी पिलाने का काम किया।

भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि आज जब आप-दा का विरोध हो रहा है तो आरोप लगा रहे हैं कि हरियाणा सरकार ने पानी में ज़हर मिला दिया है।

अमित शाह ने कहा कि दिल्ली की जनता के सामने मौका है कि वे दिल्ली में आप को हटाकर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनाएं।

भाजपा की जीत पर PM Modi ने दिल्लीवासियों को दी बधाई, कहा - 'विकास और सुशासन जीता'

Kejriwal ने स्वीकार की हार, बोले- जनता के बीच रहकर उनकी सेवा भी करते रहेंगे

पीएम मोदी के भाषण पर कांग्रेस बोली- इतिहास को तोड़-मरोड़कर किया पेश

Webstories.prabhasakshi.com Home