Amit Shah का बड़ा आरोप - कांग्रेस केवल नेहरू-गांधी परिवार की सेवा कर रही

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर उस पर जमकर निशाना साधा है।

शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 2014 से किसी भी चुनाव में अपना खाता भी नहीं खोल सकी क्योंकि वह केवल नेहरू-गांधी परिवार की सेवा कर रही है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी (आप) को हराकर दिल्ली में 26 साल से अधिक समय बाद सत्ता में वापसी की।

15 साल तक सरकार चलाने के बाद सत्ता से बाहर हुई कांग्रेस इस बार के विधानसभा चुनाव में कुल 70 में से सिर्फ तीन सीट पर ही अपनी जमानत बचा सकी।

शाह ने कांग्रेस के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए करते कहा, ‘‘ कोई पार्टी जब परिवार वंदन में लग जाए, तब उसकी क्या दुर्दशा होती है....

....जिस दिल्ली में आज से एक दशक पहले कांग्रेस की 15 साल सरकार रही, वहां 2014 से हुए छह चुनावों में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है।’’

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस को अगर कहीं स्थायित्व मिला है, तो वह शून्य (0) में मिला है।

कुणाल कामरा ने शिंदे के बाद अब निर्मला सीतारमण पर शेयर किया वीडियो

राघव चड्ढा ने पूछा AI के युग में कहां खड़ा है भारत

दिशा सालियान मर्डर मामले पर अब आदित्य ठाकरे ने तोड़ी चुप्पी

Webstories.prabhasakshi.com Home