Amit Shah ने की घोषणा - सीमाओं पर ड्रोन निरोधी यूनिट स्थापित करेगी मोदी सरकार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान के जोधपुर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 60वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में भाग लिया है।

इस दौरान शाह ने परेड की समीक्षा की, सलामी ली और वीरता पुरस्कार विजेताओं को पदक और कुछ अन्य अलंकरण प्रदान किए।

जवानों को संबोधित करते हुए शाह ने घोषणा की कि सरकार देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए जल्द ही सीमाओं पर ड्रोन निरोधी यूनिट स्थापित करेगी।

शाह ने कहा, 'आने वाले दिनों में ड्रोन का खतरा और भी गंभीर होने वाला है। हम इससे निपटने के लिए पूरे भारत के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए रक्षा....

उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार ने संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक व्यापक एकीकृत सीमा प्रबंधन प्रणाली बनाई है।

गृहमंत्री ने कहा, 'हमें असम के धुबरी में नदी सीमा पर स्थापित सीआईबीएमएस के प्रभावशाली परिणाम देखने को मिल रहे हैं लेकिन कुछ सुधार की जरूरत है।'

अमित शाह ने कहा कि दूरदराज के इलाकों में रहने वाली आबादी के लिए काम करना मोदी सरकार की ‘‘सबसे बड़ी उपलब्धि’’ है।

Bihar में शिक्षा ऋण पर अब कोई ब्याज नहीं, Nitish Kumar ने किया ऐलान

Chirag ने Tejashwi से पूछा, राहुल के लिए सब कुछ लुटाया, मिला क्या?

खराब मौसम के बाद वैष्णो देवी यात्रा बहाल, रविवार से श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन

Webstories.prabhasakshi.com Home