झारखंड में Amit Shah का आरोप - 'घुसपैठियों को संरक्षण दे रहे हेमंत सोरेन'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी राज्य झारखंड के रांची में एक रैली में कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन घुसपैठियों को संरक्षण दे रहे हैं।

उन्होंने लोगों से कहा कि राज्य में सरकार बनने के बाद, भाजपा आदिवासी लोगों और उनकी भूमि की रक्षा के लिए जनसांख्यिकी पर एक 'श्वेत पत्र' लाएगी।

साथ ही साथ भाजपा नेता ने लव जिहाद का मुद्दा भी उठाया और अपने संबोधन में कहा कि घुसपैठिये आदिवासी महिलाओं से शादी कर रहे हैं।

अमित शाह ने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "झारखंड के मुख्यमंत्री 'भूमि जिहाद', 'लव जिहाद' के पीछे हैं।

रैली में आगे बोलते हुए अमित शाह ने कहा, ''बीजेपी को इस लोकसभा चुनाव में 2014, 2019, 2024 की कांग्रेस की संयुक्त संख्या से ज्यादा सीटें मिलीं।''

अमित शाह ने लोकसभा चुनाव हारने के बावजूद "अहंकार दिखाने" के लिए राहुल गांधी सहित इंडिया ब्लॉक और कांग्रेस नेताओं पर भी हमला किया।

भाजपा नेता ने कहा कि संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में 60 साल बाद, इस देश के लोकतांत्रिक इतिहास में किसी एक नेता को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री चुना गया है।

जम्मू-कश्मीर सरकार राज्य का दर्जा बहाल करना चाहती है, अनुच्छेद 370 नहीं: Engineer Rashid

पंजाब के CM भगवंत मान ने पूछा सवाल - Ukraine War रोक सकते हैं मोदी तो धुंआ क्यों नहीं?

अभया के लिए न्याय और हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे डॉक्टर

Webstories.prabhasakshi.com Home