NCERT विवाद के बीच R Madhavan ने स्कूलों में पढ़ाए जा रहे इतिहास पर उठाए सवाल

अभिनेता आर माधवन ने स्कूलों में पढ़ाए जाने वाले इतिहास में बदलाव पर चल रही बहस पर टिप्पणी की है

माधवन ने न्यूज18 के साथ इंटरव्यू में NCERT कक्षा 7 की किताबों में बदलाव को लेकर चल रही हलचल के बारे में बात की

माधवन ने कहा, मैं यह कहने के लिए मुश्किल में पड़ सकता हूं, लेकिन मैं फिर भी यह कहूंगा...

...जब मैंने स्कूल में इतिहास पढ़ा था, तो मुगलों पर आठ अध्याय थे, हड़प्पा और मोहनजो-दारो सभ्यताओं पर दो...

...ब्रिटिश शासन और स्वतंत्रता संग्राम पर चार और दक्षिणी राज्यों - चोल, पांड्य, पल्लव और चेर पर सिर्फ़ एक अध्याय था...

...अंग्रेजों और मुगलों ने हम पर करीब 800 साल तक राज किया, लेकिन चोल साम्राज्य 2,400 साल पुराना है...

...वे समुद्री यात्रा और नौसैनिक शक्ति के अग्रदूत थे। उनके पास मसाला मार्ग थे जो रोम तक फैले थे...

...हमारे इतिहास का वह हिस्सा कहां है? हमारे शक्तिशाली नौसैनिक बलों के साथ अंगकोर वाट तक मंदिर बनाने का उल्लेख कहां है?...

...जैन धर्म, बौद्ध धर्म और हिंदू धर्म चीन में फैल गए...

...कोरिया में लोग आधी तमिल बोलते हैं क्योंकि हमारी भाषा वहां तक पहुंची और हमने यह सब सिर्फ़ एक अध्याय में समेट दिया है

Babydoll Archi कौन हैं? सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड कर रही हैं?

MMS लीक ने बर्बाद किया करियर, कृष्ण भक्ति में लीन हुईं Priyanka Pandit

टॉप के ऊपर ब्रा पहनने पर ट्रोल हुई Neha Kakkar

Webstories.prabhasakshi.com Home