पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर ट्रोलर के निशाने पर हैं
दरअसल, अभिनेत्री अपनी आने वाली फिल्म 'अबीर गुलाल' में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान के साथ काम कर रही हैं
पहलगाम हमले के बाद फवाद खान के साथ काम करने को लेकर वाणी की जमकर आलोचना हो रही है
भारतीय ऐसे अशांत समय में भारतीय कलाकारों द्वारा पाकिस्तानी प्रतिभाओं के साथ सहयोग करने पर गुस्सा व्यक्त कर रहे हैं
लोगों द्वारा व्यापक रूप से उनकी फिल्म के बहिष्कार की मांग की जा रही है
इस बीच अभिनेत्री वाणी कपूर ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है
वाणी कपूर ने लिखा, 'जब से मैंने पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हमला देखा है, तब से मैं स्तब्ध हूं, शब्द नहीं दे पा रही हूं....
....बहुत दुखी हूं, तबाह हो गई हूं, मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं'
आरती एस बागड़ी द्वारा निर्देशित, अबीर गुलाल 9 मई को रिलीज होने वाली है