अमेरिका ले आया छठी पीढ़ी का फाइटर जेट F-47

अमेरिका ने अपने सिक्सथ जेनरेशन फाइटर जेट का ऐलान कर दिया है

वहीं भारत अभी अपना पांचवी पीढ़ी का फाइटर जेट एमका बना रहा है

अमेरिका छठी पीढ़ी के लड़ाकू विमान का निर्माण कर रहा है

इस लड़ाकू विमान का नाम एफ-47 होगा

अमेरिका इससे पहले एफ-35, एफ-22 रैप्टर की आंधी लेकर आया था

फ्रांस ने हाल ही में अपने पांचवी पीढ़ी के फाइटर जेट को लेकर बड़ा ऐलान किया था

फ्रांस दुनिया में राफेल सुपर यानी आर-5 को लाकर आंधी लाने वाला था जिसका क्रेज अमेरिका में खत्म कर दिया

पाकिस्तानी नागरिकों को जारी वीजा रद्द, अटारी-वाघा सीमा मार्ग से लौटने लगे

चीन और पाकिस्तान ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की

पोप फ्रांसिस को वेटिकन में नहीं यहां दफनाया जाएगा

Webstories.prabhasakshi.com Home