शादी समारोह में अंबानी परिवार की बड़ी बहू Shloka Ambani ने लूटी महफिल

अंबानी परिवार ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के विवाह के लिए शिव पूजा का आयोजन किया

अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका अंबानी ने इस समारोह के लिए एक सुंदर टिशू साड़ी पहनी थी

श्लोका ने मसाबा गुप्ता के लेबल, हाउस ऑफ़ मसाबा से बॉर्डर पर ज़री के दिल के आकार के रूपांकनों से....

....सजी एक शानदार हरे-सुनहरे रंग की रेशमी साड़ी पहनी थी, जिसकी कीमत 60,000 रुपये है

श्लोका ने अपनी साड़ी को हाफ स्लीव ब्लाउज़ और वाइब्रेंट पैरट ग्रीन-टोन्ड दुपट्टे के साथ पेयर किया

श्लोका ने अपनी नानी मां के सोने के आभूषण चुने, जिसमें खूबसूरत मटर स्टाइल का सोने का हार, मैचिंग इयररिंग्स और मांग टीका शामिल था

अपने लुक को पूरा करने के लिए श्लोका ने हल्का मेकअप, छोटी काली बिंदी और अपने बालों को वेवी कर्ल में स्टाइल किया

प्यार में हैं Ananya Panday, बर्थडे पर बॉयफ्रेंड ने I Love You कहकर किया प्यार का इजहार

अफवाहों पर लगा विराम, Arjun Kapoor ने की मलाइका के साथ अपने ब्रेकअप की पुष्टि

Sonam Kapoor ने पहना मुल्तानी मिट्टी से तैयार किया गया ब्लाउज

Webstories.prabhasakshi.com Home