महाकुंभ की अंतरिक्ष से आई अद्भुत तस्वीरें, नासा ने किया शेयर
दुनिया का सबसे बड़ा मेला प्रयागराज में महाकुंभ में चल रहा है
देश दुनिया से करोड़ों लोग महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगा रहे है
इसी बीच करोड़ों किलोमीटर दूर अंतरिक्ष से भी महाकुंभ की तस्वीर सामने आई है
नासा के एस्ट्रोनॉट डॉन पेटिट ने अपने शानदार और अद्भुत कैमरे से ये तस्वीर खींची है
ये तस्वीर आईएसएस से खुद नासा के एस्ट्रोनॉट डॉन पेटिट ने खींची है
कैप्शन में उन्होंने लिखा कि 2025 में महाकुंभ मेले में रात का नजारा ऐसा है
ये फोटो अंतरिक्ष स्टेशन से काफी जूम करके ली गई है
इस फोटो में महाकुंभ रोशनी में जगमगाता दिख रहा है