Amarnath Yatra 2025: हिमालय में स्थित इस पवित्र गुफा का नाम अमरनाथ क्यों पड़ा?

भक्तों के पहने जत्थे के रवाना होने के साथ अमरनाथ यात्रा आज आधिकारिक तौर पर शुरू हो गई है

अमरनाथ गुफा जम्मू-कश्मीर के हिमालय में करीब 13 किलोमीटर फीट की ऊंचाई पर स्थित है

यहां तक पहुंचने के लिए भक्तों को कठिन पैदल यात्रा करनी पड़ती है तब जाकर उन्हें भगवान शिव के स्वयंभू हिमलिंग के दर्शन होते हैं

कहा जाता है कि जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से ये यात्रा करते हैं, उनकी हर मुराद पूरी होती है और जीवन में सुख-शांति वास होता है

मान्यताओं के अनुसार, इसी गुफा में महादेव ने माता पार्वती को अमरत्व का रहस्य बताया था

महादेव और पार्वती के इस संवाद की साक्षी बनने की वजह से ही इस गुफा का नाम 'अमरनाथ' पड़ा

कहा जाता है कि अपने पापों से मुक्ति पाने और मोक्ष प्राप्त करने के लिए लोगों को जीवन में एक बार यहां जरूर आना चाहिए

पीएम मोदी से विश्व विजेता महिला टीम की दिल छू लेने वाली मुलाकात

तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी को 'बच्चा' और राहुल को 'रसोइया' बताया

अमित शाह ने कहा, नीतीश-मोदी की जोड़ी ने बिहार को 'जंगल राज' से मुक्त कराया

Webstories.prabhasakshi.com Home