जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार खोले गए

12वीं सदी के शक्तिशाली मंदिर पुरी के जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार खोले गए है

सिंहद्वार के अलावा कोविड के बाद से अश्व द्वार, व्याघ्र द्वार और हस्ति द्वार बंद थे

चार द्वार चार दिशाओं में खुलते है, जिनका प्रतिनिधित्व अलग अलग जानवर करते है

सिंह द्वार में दो बड़ें सिंह है जिन्हें जीत का प्रतीक माना जाता है

व्याघ्र द्वार से मंदिर में जाने वालों को बाघ की ताकत और निडरता मिलती है

हस्ति द्वार पर हाथी बना है, जो माना जाता है कि बौद्ध धर्म का प्रतीक है

अश्व द्वार पर दो घोड़ों पर जग्गनाथ और बालभद्र बने हैं, जो कांची अभिजन का प्रतीक है

दिशा सालियान मर्डर मामले पर अब आदित्य ठाकरे ने तोड़ी चुप्पी

Amit Shah ने छत्तीसगढ़ में 22 नक्सलियों को मार गिराए जाने को ‘बड़ी सफलता’ बताया

बिल गेट्स और CM फडणवीस की मुलाकात में स्वास्थ्य में एआई पर चर्चा

Webstories.prabhasakshi.com Home