जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार खोले गए

12वीं सदी के शक्तिशाली मंदिर पुरी के जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार खोले गए है

सिंहद्वार के अलावा कोविड के बाद से अश्व द्वार, व्याघ्र द्वार और हस्ति द्वार बंद थे

चार द्वार चार दिशाओं में खुलते है, जिनका प्रतिनिधित्व अलग अलग जानवर करते है

सिंह द्वार में दो बड़ें सिंह है जिन्हें जीत का प्रतीक माना जाता है

व्याघ्र द्वार से मंदिर में जाने वालों को बाघ की ताकत और निडरता मिलती है

हस्ति द्वार पर हाथी बना है, जो माना जाता है कि बौद्ध धर्म का प्रतीक है

अश्व द्वार पर दो घोड़ों पर जग्गनाथ और बालभद्र बने हैं, जो कांची अभिजन का प्रतीक है

जम्मू-कश्मीर सरकार राज्य का दर्जा बहाल करना चाहती है, अनुच्छेद 370 नहीं: Engineer Rashid

पंजाब के CM भगवंत मान ने पूछा सवाल - Ukraine War रोक सकते हैं मोदी तो धुंआ क्यों नहीं?

अभया के लिए न्याय और हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे डॉक्टर

Webstories.prabhasakshi.com Home