Alia Bhatt थी Met Gala 2024 की मोस्ट विजिबल सेलिब्रिटी, देखें तस्वीरें

अभिनेत्री आलिया भट्ट ने न्यूयॉर्क में सोमवार शाम को अपनी दूसरी मेट गाला उपस्थिति दर्ज कराई

अपने दूसरे मेट गाला के लिए अभिनेत्री ने सब्यसाची की शानदार साड़ी का चुनाव किया था, जो 30 फुट लंबी थी

163 कारीगरों द्वारा तैयार की गई भट्ट की कॉउचर साड़ी 'द गार्डन ऑफ टाइम' ड्रेस कोड को श्रद्धांजलि थी

इसमें रेशम के सोता, मोतियों, सेक्विन, अर्ध-कीमती पत्थरों और कांच के मोतियों के साथ झालर के साथ व्यापक हाथ की कढ़ाई शामिल थी

आलिया भट्ट का लुक मेट गाला इवेंट का सबसे चर्चित लुक था, जिसने सोशल मीडिया पर आग लगा रखी है

Lefty की एक रिपोर्ट के अनुसार, आलिया भट्ट मेट गाला की सबसे ज्यादा दिखाई देने वाली सेलेब्रिटी थी

बता दें, आलिया केंडल जेनर, काइली जेनर, किम कार्दशियन और डोजा कैट को पछाड़कर नंबर 1 बनी है

Kap's Cafe पर हुए हमले पर Kapil Sharma ने क्या कहा?

Babydoll Archi कौन हैं? सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड कर रही हैं?

MMS लीक ने बर्बाद किया करियर, कृष्ण भक्ति में लीन हुईं Priyanka Pandit

Webstories.prabhasakshi.com Home