Raha बड़ी होकर Ranbir की कौन सी फिल्म देख सकती है? Alia Bhatt ने दिया ये जवाब

बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट की नयी फिल्म 'जिगरा' सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है

इस फिल्म में अभिनेत्री ने दमदार एक्टिंग की है, जो लोगों को खूब पसंद आ रही है

जिगरा के प्रचार के दौरान आलिया ने खुलासा किया था कि वह और बच्चे पैदा करना चाहती है

भविष्य के बारे में पूछे जाने पर अभिनेत्री ने कहा कि उम्मीद है कि और भी कई फिल्में होंगी...

...न केवल एक अभिनेता के रूप में बल्कि उम्मीद है कि एक निर्माता के रूप में भी...

...और भी बच्चे, ढेर सारी यात्राएँ, और बस एक स्वस्थ, खुश, सरल, शांत, शांतिपूर्ण, प्रकृति से भरपूर जीवन

अभिनेत्री ने पूछा गया कि वह अपनी और पति रणबीर की कौन सी फ़िल्में वह चाहती हैं कि राहा बड़ी होकर देखे

इसके जवाब में अभिनेत्री ने कहा कि मुझे लगता है कि मेरे लिए, शायद स्टूडेंट ऑफ द ईयर क्योंकि ईमानदारी से...

...यह सबसे कम उम्र की, सबसे शांत फिल्म है जिसे बच्चे देख सकते हैं और रणबीर के लिए बर्फी

Anshula Kapoor और Rohan Thakkar ने की सगाई की घोषणा

Priyanka Chopra को क्यों याद आए Tom Cruise और Akshay Kumar?

Shefali Jariwala की मौत कैसे हुई, इस इतना सस्पेंस क्यों?

Webstories.prabhasakshi.com Home