आलिया भट्ट कपूर ने पेरिस फैशन वीक 2024 में लोरियल पेरिस के साथ ले डेफिले में रैम्प वॉक किया
पेरिस फैशन वीक 2024 में आलिया भट्ट ने फ्लेयर्ड ब्लैक कलर के पैंट के साथ स्ट्रैपलेस मैटेलिक टॉप पहना था
इसके साथ ही आलिया ने अपना लुक एकदम सिंपल और एलिगेंट रखा था
उन्होंने हैवी स्टेटमेंट ईयररिंग्स और खुले बाले से अपना लुक को पूरा किया
मिनिमल मेकअप लुक और स्मोकी आईज में वह हुस्न की परी लग रही थीं
रैम्प वॉक पर आलिया भट्ट का कॉन्फिडेंस उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगा रही थी
आलिया के अलावा रेड कलर के लॉन्ग बलून स्टाइल गाउन के साथ ऐश्वर्या ने भी रैम्प वॉक किया