आलिया भट्ट ने मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के लिए हाल ही में विज्ञापन शूट किया है
मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के इस शूट के लिए अभिनेत्री ने कई शानदार आउटफिट्स पहने
अभिनेत्री के ऑउटफिट में झिलमिलाते सुनहरे रंग के गाउन से लेकर फ्लोरल ड्रेस शामिल थी
आलिया बिल्कुल राजकुमारी की तरह दिख रही हैं, उन्होंने कई तरह के आउटफिट्स में शानदार पोज दिए हैं
आलिया ने अपने लुक्स को शानदार डायमंड ड्रॉप इयररिंग्स, मैचिंग नेकलेस और कलाई पर सजे ब्रेसलेट से पूरा किया
मेकअप आर्टिस्ट पुनीत सैनी की मदद से, आलिया ने न्यूड शिमरी आईशैडो, स्मज्ड आईलाइनर, डिफ़ाइन ब्रो....
....मस्कारा-कोटेड लैशेज, डेवी बेस, ब्लश्ड चीक्स, ल्यूमिनस हाइलाइटर और न्यूड लिपस्टिक के साथ एक फ्लॉलेस ब्यूटी लुक चुना
हेयर स्टाइलिस्ट अमित ठाकुर ने उनके खूबसूरत बालों को कई तरह से स्टाइल किया था