अभिनेत्री आलिया भट्ट की नयी फिल्म 'जिगरा' का नया गाना 'चल कुड़िये' रिलीज हो गया है
मंगलवार को रिलीज हुए इस गाने के बोल महिलाओं के ताकत, साहस और शक्ति को समर्पित हैं
भट्ट के साथ दलजीत दोसांझ ने 'चल कुड़िए' गाने को अपनी आवाज दी है, जिसने इसे ओर खास बना दिया है
आलिया भट्ट और दलजीत दोसांझ के इस गाने की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं
म्यूजिक वीडियो में दिलजीत सफ़ेद रंग का परिधान पहने हुए नज़र आ रहे हैं
जबकि आलिया काले रंग की पोशाक में नजर आ रही हैं और उनकी टी-शर्ट पर 'घर' लिखा हुआ है
बता दें, इससे पहले 'इक कुड़ी' के लिए दलजीत और आलिया साथ में सहयोग कर चुके हैं
जिगरा में वेदांग राना भी है और ये फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी