Rakht Brahmand में Ali Fazal की हुई एंट्री, अगले हफ्ते शुरू होगी शूटिंग

राज और डीके की रक्त ब्रह्मांड में अभिनेता अली फजल की एंट्री की खबरें सामने आई हैं

आईएनएस की एक रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता सीरिज में सामंथा रूथ प्रभु के साथ नजर आएंगे

इन दोनों के अलावा सीरिज में आदित्य रॉय कपूर और वामिका गब्बी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे

सामने आई जानकारी के अनुसार, इस प्रोजेक्ट की शूटिंग अगले हफ्ते से मुंबई में शुरू होगी

प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि कलाकारों को आखिरकार फाइनल कर लिया गया है और अगले सप्ताह शूटिंग शुरू होने वाली है...

...अली अगस्त तक सीरीज की शूटिंग करेंगे और साथ ही अपने अन्य प्रोजेक्ट के छोटे शेड्यूल भी पूरे करेंगे...

...शो उनके लिए है और शो का विजन अली को सीरीज का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित करने के लिए काफी था...

...यह वास्तव में एक दिलचस्प हिस्सा है, ऐसा कुछ जो उन्होंने चरित्र के नजरिए से और शैली के लिहाज से पहले कभी नहीं किया है

Anshula Kapoor और Rohan Thakkar ने की सगाई की घोषणा

Priyanka Chopra को क्यों याद आए Tom Cruise और Akshay Kumar?

Shefali Jariwala की मौत कैसे हुई, इस इतना सस्पेंस क्यों?

Webstories.prabhasakshi.com Home