Tara Sutaria और Aadar Jain के रिश्ते पर बोलीं Alekha Advani

रणबीर कपूर के चचेरे भाई आदर जैन ने हाल ही में अपनी दोस्त अलेखा आडवाणी से शादी रचाई

दोनों अपने रिश्ते को लेकर हमेशा विवादों में रहे हैं क्योंकि लोगों का कहना है कि उन्होंने अभिनेत्री तारा सुतारिया को धोखा दिया है

अनजान लोगों को बता दें कि आदर एक समय पर तारा को डेट कर रहे थे और अलेखा दोनों की अच्छी दोस्त थी

अब अलेखा ने आदर के और उनकी पूर्व प्रेमिका तारा के बीच तीसरा पहिया होने की अटकलों पर प्रतिक्रिया दी है

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में अलेखा ने स्पष्ट किया कि तारा हमेशा से उनकी दोस्ती के बारे में जानती थीं

अलेखा ने कहा, 'मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है क्योंकि मैं सच जानती हूं मैं अपनी पूरी ज़िंदगी इस लड़के के बगल में रही हूं, हम साथ-साथ बड़े हुए हैं....

....हम कई सालों से एक-दूसरे के दोस्त, ज़िंदगी और मंडलियों में रहे हैं और हमने एक-दूसरे को हर परिस्थिति में देखा है....

....अचानक यह पूरी तरह से अलग कहानी और एक अलग चीज बन गई जो वास्तव में उचित या अच्छी नहीं थी....

....क्योंकि वह भी जानती है कि हम इतने लंबे समय से दोस्त हैं और यह पूरी कहानी निराधार है'

Trolling पर Avneet Kaur ने कहा, मैं इन सब पर ध्यान नहीं देती

भारतीय दुल्हन से उसके शादी वाले दिन मिलने पहुंचे Justin Bieber

अभिनेता Vishal ने Sai Dhanshika से की सगाई

Webstories.prabhasakshi.com Home