Alanna Panday और Ivor McCray ने दुनिया को दिखाया बेटे का चेहरा

अभिनेत्री अनन्या पांडे की चचेरी बहन अलाना पांडे मां बन गई हैं

उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पति इवोर मैकक्रे के साथ एक वीडियो साझा कर इस बात की जानकारी दी

वीडियो साझा करने के साथ अलाना ने अपने बेटे का चेहरा भी दुनिया को दिखाया

छोटे वीडियो में, इवोर बेड पर आकर बैठते है और फिर अलाना को अपने बगल में बैठने के लिए कहते है

अलाना अपने बेटे को गोद में ठामे आती है और अपने पति के बगल में बैठ जाती है

फिर दोनों बच्चे को देखते है, फिर एक-दूसरे को देखते है और फिर आखिर में दोनों किस करते है

This browser does not support the video element.

इस वीडियो को साझा करते हुए अलाना ने लिखा, हमारा छोटा फरिश्ता यहां है

बॉलीवुड के तमाम सितारें अलाना और इवोर को डमकर बधाईयां दे रहे है

Babydoll Archi कौन हैं? सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड कर रही हैं?

MMS लीक ने बर्बाद किया करियर, कृष्ण भक्ति में लीन हुईं Priyanka Pandit

टॉप के ऊपर ब्रा पहनने पर ट्रोल हुई Neha Kakkar

Webstories.prabhasakshi.com Home