Alanna Panday और Ivor McCray ने दुनिया को दिखाया बेटे का चेहरा
अभिनेत्री अनन्या पांडे की चचेरी बहन अलाना पांडे मां बन गई हैं
उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पति इवोर मैकक्रे के साथ एक वीडियो साझा कर इस बात की जानकारी दी
वीडियो साझा करने के साथ अलाना ने अपने बेटे का चेहरा भी दुनिया को दिखाया
छोटे वीडियो में, इवोर बेड पर आकर बैठते है और फिर अलाना को अपने बगल में बैठने के लिए कहते है
अलाना अपने बेटे को गोद में ठामे आती है और अपने पति के बगल में बैठ जाती है
फिर दोनों बच्चे को देखते है, फिर एक-दूसरे को देखते है और फिर आखिर में दोनों किस करते है
This browser does not support the video element.
इस वीडियो को साझा करते हुए अलाना ने लिखा, हमारा छोटा फरिश्ता यहां है
बॉलीवुड के तमाम सितारें अलाना और इवोर को डमकर बधाईयां दे रहे है