Akhilesh Yadav बोले - भाजपा सरकार पुलिस को आगे कर लोगों को वोट डालने से रोकना चाहती है

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार पुलिस को आगे कर लोगों को वोट डालने से रोकना चाहती है।

अखिलेश ने कहा, “निर्वाचन आयोग चाहता है कि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान के लिए निकलें, लेकिन सरकार पुलिस को आगे करके लोगों को वोट डालने से रोकना चाहती है।”

सपा प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि मुरादाबाद की कुंदरकी और अंबेडकरनगर....

.... भाजपा के पक्ष में मतदान करने का दबाव बना रही है और सपा कार्यकर्ताओं को मतदान के दिन इलाका छोड़ने की धमकी दे रही है।

सपा प्रमुख ने दावा किया कि भाजपा उपचुनाव हार रही है। पार्टी को भनक लग गई थी कि जो लोग त्योहारों में अपने घर आए हैं, वे इस बार भाजपा के खिलाफ वोट डालेंगे।

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष ने आगे कहा कि इससे पहले अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में भी चुनाव की तारीख टाल दी गई है।

उन्होंने दावा किया कि हर वर्ग भाजपा के खिलाफ है। महंगाई, बेरोजगारी से सभी लोग दुखी हैं। इसलिए जनता भाजपा को हटाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

उपराष्ट्रपति Dhankhar ने कृषि मंत्री को खरी खरी सुनाई, कहा - किसानों की मांगें पूरी करो

फडणवीस को लेकर शिंदे के नखरे के पीछे ‘दिल्ली में बैठी महाशक्ति’ : Sanjay Raut

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन श्रीनगर से दिल्ली के बीच दौड़ेगी

Webstories.prabhasakshi.com Home