Akhilesh Yadav का भाजपा पर बजट पर चर्चा के दौरान जोरदार हमला, लगाए बड़े आरोप

लोकसभा में बोलते हुए, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि वह विपक्ष में अपने सहयोगियों की तरह केंद्रीय बजट के खिलाफ खड़े हैं।

उन्होंने कहा कि यह बजट एक लक्षित बजट है, यह बजट उन लोगों के लिए केंद्रित है जो बहुत अमीर हैं, बड़े लोग हैं, उद्योगपति हैं

सपा मुखिया ने आगे कहा कि इसमें भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का कोई रोडमैप नजर नहीं आता और रोडमैप इसलिए नजर नहीं आता है।

आगे अखिलेश ने सवाल किया कि क्या इस देश के लिए 10 बजट सिर्फ इसलिए बनाए गए थे कि दुनिया देखेगी कि लोगों को हथकड़ी लगाकर वापस भेज दिया गया।

वहीं, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने बजट को लेकर सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सरकार ने भारत की आने पीढ़ियों पर भी कर्ज का बोझ लाद दिया है।

उन्होंने लोकसभा में बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा कि इस सरकार का सबसे बड़ा विचार ‘नोटबंदी’ अपने एक भी उद्देश्य को पूरा नहीं कर सका।

तिवारी के अनुसार, आज भारतीय अर्थव्यवस्था में नकदी का चलन 35.99 लाख करोड़ रुपये है, जबकि नोटबंदी के समय यह राशि 16 लाख करोड़ रुपये से अधिक ही थी।

हालात का जायजा लेने पंजाब-हिमाचल दौरे पर जाएंगे PM Modi

Donald Trump के टैरिफ पर PM Modi ने कसा तंज

PM Modi ने शहबाज शरीफ की मौजूदगी में SCO में उठाया पहलगाम हमले का मुद्दा

Webstories.prabhasakshi.com Home