Kannauj से चुनावी मैदान में उतरे Akhilesh Yadav, परिवार की मौजूदगी में किया नामांकन
दूसरे चरण के मतदान से पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया
सपा प्रमुख ने राम गोपाल यादव सहित पार्टी नेताओं की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया
पत्रकारों से बातचीत में रामगोपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी भारी अंतर से सीट जीतेगी
उन्होंने कहा, ''भाजपा उम्मीदवार इस सीट पर अपनी जमानत जब्त कर सकते हैं''
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि मैंने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है
उन्होंने कहा कि पार्टी, नेताओं, कार्यकर्ताओं और सभी की भावना थी कि मैं यहां से समाजवादी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ूं...
...मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं, मुझे उम्मीद है कि मुझे यहां से आशीर्वाद मिलेगा