Akhilesh Yadav ने फिर साधा अयोध्या रेप केस को लेकर योगी सरकार पर निशाना

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अयोध्या रेप केस मामले का अदालत से स्वत: संज्ञान लेने और अपनी निगरानी में पीड़ितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।

उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि बलात्कार पीड़िता के लिए सरकार अच्छे-से-अच्छा चिकित्सीय प्रबंध कराए। बालिका के जीवन की रक्षा की ज़िम्मेदारी सरकार की है।

इसके साथ ही सपा नेता ने कहा कि बदनीयत लोगों का इस तरह की घटनाओं का राजनीतिकरण करने का मंसूबा कभी कामयाब नहीं होना चाहिए।

इससे पहले अखिलेश ने इस मामले में कहा था कि कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है उनका DNA TEST कराकर इंसाफ़ का रास्ता निकाला जाए।

उन्होंने कहा कि जो भी दोषी हो उसे क़ानून के हिसाब से पूरी सज़ा दी जाए, आगर आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए।

यूपी सरकार अयोध्या सामूहिक बलात्कार मामले में एक्शन में है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कड़ी की जा रही है।

भाजपा इस मामले में पहचाने गए आरोपियों में से एक मोइद खान, जो कि सपा का सदस्य माना जाता है, के खिलाफ कथित निष्क्रियता के लिए सपा पर निशाना साध रही है।

PM मोदी की मां के AI वीडियो पर HC ने कांग्रेस को दिया सख्त आदेश

Bihar में शिक्षा ऋण पर अब कोई ब्याज नहीं, Nitish Kumar ने किया ऐलान

Chirag ने Tejashwi से पूछा, राहुल के लिए सब कुछ लुटाया, मिला क्या?

Webstories.prabhasakshi.com Home