Akhilesh उपचुनावों की तारीख में बदलाव को लेकर बोले - टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे

उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के लिए मतदान की तारीख आगे बढ़ा दिया गया है। हालांकि, यह सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को पसंद नहीं आ रहा है।

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा मुखिया ने इसको लेकर भाजपा पर तंज कस दिया है। उन्होंने कहा कि टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे।

अखिलेश ने एक्स पोस्ट पर लिखा कि पहले मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला, अब बाक़ी सीटों के उपचुनाव की तारीख़, भाजपा इतनी कमजोर कभी न थी।

उन्होंने कहा कि दरअसल बात ये है कि उप्र में ‘महा-बेरोज़गारी’ की वजह से जो लोग पूरे देश में काम-रोज़गार के लिए जाते हैं, उपचुनाव में भाजपा को हराने के लिए वोट डालने वाले थे।

सपा नेता ने आगे लिखा कि जैसे ही भाजपा को इसकी भनक लगी, उसने साजिश के तहत उपचुनावों को आगे खिसका दिया।

अखिलेश ने दावा किया कि जिससे लोगों की छुट्टी ख़त्म हो जाए और वो बिना वोट डाले ही वापस चले जाएं। ये भाजपा की पुरानी चाल है: हारेंगे तो टालेंगे।

खबर के अनुसार, कांग्रेस, भाजपा, बसपा, रालोद समेत कई दलों ने निर्वाचन आयोग से विभिन्न त्योहारों के मद्देनजर चुनाव पुनर्निर्धारित करने का आग्रह किया था।

PM मोदी की मां के AI वीडियो पर HC ने कांग्रेस को दिया सख्त आदेश

Bihar में शिक्षा ऋण पर अब कोई ब्याज नहीं, Nitish Kumar ने किया ऐलान

Chirag ने Tejashwi से पूछा, राहुल के लिए सब कुछ लुटाया, मिला क्या?

Webstories.prabhasakshi.com Home